Friday, 1 February 2019

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बोले- BJP नेता मनोज ठाकरे की हत्या में बीजेपी के लोग शामिल थे

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने बरवानी में बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की हत्या के मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे जानकारी मिली है कि इस हत्या में बीजेपी के लोग शामिल थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.' बच्चन ने कहा, 'जिस शख्स ने हत्या के लिए सुपारी दी थी वह बीजेपी का कार्यकर्ता था.' Madhya Pradesh Home Minister, Bala Bachchan on the murder of BJP leader Manoj Thackeray in Barwani: I've received information that people from BJP themselves were involved in the murder. Police have arrested them, the person who gave 'supari' is a BJP worker. pic.twitter.com/EPwn7nOtKO — ANI (@ANI) January 31, 2019 गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के बड़वानी में मॉर्निंग वॉक पर गए बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने उनका सिर पत्थरों से कुचलकर हत्या की थी. बलवाड़ी-सेंधवा रोड पर उनका शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया था. उन्होंने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और कहा था कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों के फौरन पकड़े की मांग की थी. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने बीजेपी के सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी थी. ये भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद देश में बेरोजगारी 45 साल में सबसे अधिक, रिपोर्ट दबाए बैठी है सरकार ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के एक दिन पहले पूर्व CBI चीफ आलोक वर्मा से सरकार बोली- ऑफिस ज्वाइन करें

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi http://bit.ly/2UsKpJZ

No comments:

Post a Comment

RBI Bids For Iconic Air India Tower In Mumbai's Nariman Point

The Reserve Bank of India (RBI) has tossed its hat in the ring for the taking over of Air India's iconic tower at Nariman Point in Mumba...