Friday, 1 February 2019

एचडी देवगौड़ा ने लिया बेटे का पक्ष, बोले- अब मैं चुप नहीं रह सकता, बयानबाजी बंद करें कांग्रेस नेता

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के पिता और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुझे पीड़ा है, आज एचडी कुमारस्वामी को सीएम बने 6 महीने हो गए. इन 6 महीनों में सब कुछ हो गया लेकिन मैंने अपना मुंह नहीं खोला लेकिन अब मैं चुप नहीं रह सकता. उन्होंने कहा, 'क्या यह गठबंधन सरकार चलाने का तरीका है, जहां आपको अपने सहयोगी से यह अनुरोध करना पड़े कि असंसदीय भाषा का इस्तेमाल न करें.' देवगौड़ा ने ये बातें बुधवार को कहीं. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के साथ मैं दोस्ती नहीं खराब करना चाहता लेकिन अगर ओछी बातों को करने वालों को नहीं रोका गया तो हालात बेकाबू हो जाएंगे. कांग्रेस आलाकमान इस बात को समझ ले.' देवगौड़ा ने ये बातें कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की मौजूदगी में कहीं. देवगौड़ा ने कहा कि उन्होंने सिद्धारमैया के सीएम रहते कभी उन पर विवादित कमेंट नहीं किए लेकिन कुछ कांग्रेस विधायक एचडी कुमारस्वामी पर टिप्पणी करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जेडीएस अपने सहयोगी दल के साथ अच्छा व्यवहार करती है लेकिन कांग्रेसी नेताओं को हम पर बयानबाजी नहीं करना चाहिए. गौरतलब है कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया की मौजूदगी में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कुमारस्वामी की आलोचना की थी जिससे कुमारस्वामी नाराज हो गए थे और उन्होंने सीएम पद छोड़ने की धमकी दी थी. Former PM HD Deve Gowda: Is this any way to run a coalition government, where every day you have to request your coalition partner to not give unparliamentary remarks (30.1.19) pic.twitter.com/PMrlyCUmst — ANI (@ANI) January 31, 2019 ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी को संजीवनी, JJP का उदय, कांग्रेस को नया सोचने की जरूरत ये भी पढ़ें: 'हिट एंड रन पॉलिटिक्स' जब केजरीवाल छोड़ चुके हैं तो राहुल इसे क्यों शुरू कर रहे हैं?

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi http://bit.ly/2UwCCuv

No comments:

Post a Comment

RBI Bids For Iconic Air India Tower In Mumbai's Nariman Point

The Reserve Bank of India (RBI) has tossed its hat in the ring for the taking over of Air India's iconic tower at Nariman Point in Mumba...