Thursday 31 January 2019

Jind Election Results LIVE: हरियाणा की सीट पर BJP का कब्जा, रामगढ़ सीट पर कांग्रेस को जीत

हरियाणा के जींद विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में मतों की गिनती आज होगी और इसके लिए सभी तेयारियां पूरी कर ली गई है. इस हाई प्रोफाइल उपचुनाव में कांग्रेस, बीजेपी, INLD और नवगठित जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं. इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि जींद उपुचनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सुबह आठ बजे मतों की गिनती का काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए काउंटिंग सेंटर में 14 टेबल लगाई गई है और यह काम 13 राउंड में पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां सामान्य आब्जर्वर सौरभ भगत की निगरानी में मतगणना प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी. मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक सहायक काउंटिंग सुपरवाईजर और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. उल्लेखनीय है कि जींद के लिए बीते 28 जनवरी को मतदान हुआ था और 75.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट पर 80,556 महिलाओं समेत करीब 1.7 लाख मतदाता रजिस्टर्ड हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में 71 मतदान केंद्र और शहरी क्षेत्रों में 103 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 3000 पुलिसकर्मी चुनाव के दौरान तैनात किए गए. इसके अलावा त्वरित कार्रवाई बल और सीआरपीएफ के 200 से अधिक जवान और 500 होम गार्ड तैनात किए गए. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi http://bit.ly/2WwSmj2

No comments:

Post a Comment

RBI Bids For Iconic Air India Tower In Mumbai's Nariman Point

The Reserve Bank of India (RBI) has tossed its hat in the ring for the taking over of Air India's iconic tower at Nariman Point in Mumba...